नई दिल्ली, 22 अगस्त : समुद्र में तेल रिसाव व अन्य कारणों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) मित्र देशों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, जिसमें सात आसियान देशों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
आईसीजी के मुताबिक यह विश्व का पहला पाठ्यक्रम है जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ), तेल तैयारी प्रतिक्रिया और सहयोग (ओपीआरसी) नाम से विकसित किया गया है। यह विशेष रूप से भारतीय महासागर क्षेत्र के तटीय जल को प्रभावित करने वाले तेल और खतरनाक और हानिकारक पदार्थों (एचएनएस) सहित समुद्री प्रदूषण की घटनाओं के लिए प्रतिक्रियाओं का समन्वय और बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस 15 दिवसीय पाठ्यक्रम में म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम, फिलीपींस, कंबोडिया, मलेशिया और इंडोनेशिया के दो-दो अधिकारी भाग ले रहे हैं। जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ ने बीते 18 अगस्त को चेन्नई में किया था।