उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: बीजेपी कार्यकर्ता ने थानाध्यक्ष के सामने उतारी पैंट, जमीन पर बैठकर किया हंगामा
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: बीजेपी कार्यकर्ता ने थानाध्यक्ष के सामने उतारी पैंट, जमीन पर बैठकर किया हंगामा
![उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: बीजेपी कार्यकर्ता ने थानाध्यक्ष के सामने उतारी पैंट, जमीन पर बैठकर किया हंगामा](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/f033ad77-f116-43ac-80bd-f2023840b618_1739171832739.jpg)
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।थाना मधुबन बापूधाम में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां बीजेपी से जुड़े होने का दावा करने वाले मोनू त्यागी ने थाने में अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी पैंट उतार दी। यह घटना 6 फरवरी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना के समय थाना अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 23 में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज होकर मोनू त्यागी सिफारिश लेकर थाने पहुंचा था। थानाध्यक्ष से बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मोनू ने न केवल अपनी पैंट उतार दी, बल्कि असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया और विरोध स्वरूप जमीन पर बैठ गया। मोनू का आरोप था कि पुलिस ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। उनके साथ आए लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। हालांकि, बाद में मामला सुलझा लिया गया। हालांकि थाना अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर का रविवार की रात मुरादनगर थाना अध्यक्ष के रूप में तबादला हो गया। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला अब शांत हो चुका है।