उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह में उमड़ी भीड़

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित खालौर स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की, जबकि संचालन शंभू सिंह राघव ने किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अतिथियों ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विजयी टीमों को प्रतीक चिन्ह व मेडल बनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि “खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में खेलों को नई पहचान मिली है और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्राप्त हुआ है इन खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा खिलाड़ी धीरे-धीरे उभर कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे।”
सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि “सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य प्रत्येक गांव और क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हम अपने लोकसभा के क्षेत्र में आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद वह व्यवस्था करेंगे ताकि युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा”
भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी खेलों को केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवाओं के चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा से जोड़कर देखती है। सांसद खेल महोत्सव इसका सशक्त उदाहरण है।”
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया , विधायक डिबाई सीपी सिंह लोधी, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएस पी दिनेश सिंह, सीडीओ निशा ग्रेवाल, बीडीए डॉ अंकुर लाठर,मनोज प्रधान ,जहांगीराबाद नगर पालिका चेरमेन किशन पाल, जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि ,संजय गुर्जर ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, मंडल अध्यक्ष कैलाश सैनी ,भीष्म सिसोदिया ,बिल्लू पंडित, कुलदीप सिंह महिला मोर्चा कल्पना वर्मा ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री केपी सिंह, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, धर्मेंद्र काली, त्रिभुवन नारायण चेयरमैनगण, ब्लॉक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्य गण, जिला प्रशासन के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व खिलाड़ी उपस्थित रहे।





