उत्तर प्रदेश : हापुड़ में फ्लाईओवर पर बाइकों की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत, मुकदमा दर्ज

Hapur News : हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक फ्लाईओवर पर दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार सतेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। बुलंदशहर जनपद के बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम पोटा कबूलपुर निवासी रामचंद्र ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रामचंद्र के अनुसार, उनका पुत्र सतेंद्र 20 अक्टूबर को सीएनजी पंप हापुड़ से ड्यूटी करके अपनी बाइक पर सवार होकर गांव वापस लौट रहा था। जब वह फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 23 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।





