उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की तैयारी कर रहे चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Hapur News (शाहरुख़ खान) : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोकशी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस पलवाड़ा रोड से बागड़पुर की ओर गश्त व चेकिंग कर रही थी। जैसे ही पुलिस नेहनीद तिराहे के पास पहुंची तो बाईं ओर चक रोड पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी, जिसकी लाइट जल रही थी। वाहन के पास कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आए।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पास जाकर जांच करने पर पाया गया कि चार व्यक्ति एक गोवंश को नीचे गिराकर गौकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि दो अन्य को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ ने बताया कि घायल आरोपियों ने अपने नाम बबलू पुत्र जमील कुरैशी, निवासी थावला, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद, शहजाद पुत्र इरशाद, निवासी अजीतपुर, थाना सिविल लाइन, जनपद रामपुर जबकि गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों ने अपने नाम तौफीक पुत्र मुबसर अली, निवासी इंद्री, थाना मोठ, जनपद रामपुर, सुरजीत पुत्र भीमसेन यादव, निवासी नगला जानी, थाना मुढ़ा पांडे, जनपद मुरादाबाद बताया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक स्कॉर्पियो कार (नंबर DL 4C BN 5571) तथा गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। सीओ ने बताया शहजाद पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे, बबलू पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमे, तौफीक और सुरजीत पर एक-एक दर्जन मुकदमें विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में उपचार हेतु भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button