उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित
अमर सैनी
नोएडा। राजेश पायलट शिक्षा समिति ट्रस्ट ने रविवार को 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिले में अपना स्थान बनाने वाले युवाओं के अलावा खेल व अन्य सामाजिक कार्यों में नाम कमाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य मीना कुमारी, किसान नेता भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता अजय चौधरी, पीसीएस अधिकारी दीपा भाटी आदि रहे। महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनके कार्य से देश मजबूत होगा। शिक्षा से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है और प्रत्येक विद्यार्थी को केवल किताबी शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन की व्यावहारिक शिक्षा भी प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा से ही किसी भी समाज व देश का विकास संभव है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होते हैं। इस अवसर पर नीरज लोहिया एडवोकेट, विकास प्रधान, आलोक नागर, अक्षय चौधरी, रामकला प्रधान, राकेश भाटी, संदीप भाटी, अवनीश भाटी, विकास भनोता, अमरेश चपराना आदि मौजूद रहे।