उत्तर प्रदेशभारत

उड़ीसा से गांजा दिल्ली में सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

उड़ीसा से गांजा दिल्ली में सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कंटेनर में टमाटरों की क्रेटो के नीचे गांजा छुपाकर दिल्ली ले जा रहा था। वह उड़ीसा से गांजा लेकर चला था, लेकिन रास्ता भटकने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कंटेनर में करीब 205 किलो गांजा रखा हुआ था, जिसकी मार्केट वेल्यू करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने रविवार को एसजेएम कट के पास से कंटेनर के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कंटेनर टमाटर की क्रेटो के नीचे करीब 205 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 38 वर्षीय कासम दीन निवासी ग्राम नारका थाना रामगढ जनपद अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह इस कंटेनर को उड़ीसा से लेकर चला था। उसे यह कंटेनर दिल्ली के गाजीपुर पहुंचाना था। लेकिन रास्ता भटकने के बाद वह नोएडा पहुंच गया। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के गाजीपुर में होनी थी मुलाकात
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह गांजा शक्ति सिंह निवासी बिहार और गाड़ी मालिक तस्लीम निवासी ग्राम किरूरी थाना तावडू जिला नूह मेवात हरियाणा ने दिया था। दोनों ने उड़ीसा से कम दामों में गांजा खरीदकर कंटेनर में लोड करवा दिया। दोनों ने कहा कि गांजा लेकर दिल्ली गाजीपुर पहुंचना है। वह दोनों वहां मिलेंगे। इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शक्ति और तस्लीत उड़ीसा से कम कीमत में गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक कीमत पर सप्लाई करते हैं।

बेटी की शादी हुए कर्ज को उतारने के लिए चुना गलत रास्ता
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया कासम दीन पेशेवर गांजा तस्कर नहीं है। उसके खिलाफ जांच की गई तो उसकी किसी भी तरह क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है। पूछताछ करने पर कासम ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में बेटी की शादी की है। शादी के दौरान उस पर काफी कर्जा हो गया था। इसी बीच उसकी नौकरी भी छूट गई। तस्लीम ने उससे कहा कि उसे सिर्फ उड़ीसा से कंटेनर लाकर दिल्ली गाजीपुर में उन्हें सौंपना है। इसके एवज में उसे लाखों रुपये दिए जाएंगे। लालच में आकर उसने पहली बार गलत रास्ता चुना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button