बुलन्दशहर में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिंग में कई घायल
बुलन्दशहर में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिंग में कई घायल
रिपोर्ट:अवनीश त्यागी
जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र क्षेत्र के गांव गंगावास में दुकानों के विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। फायरिंग और मारपीट में जिला पंचायत सदस्य के तीन पुत्रों सहित कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। यही नहीं ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कई वाहनों के सीसे तोड़ दिये। दुकानों के विवाद में कई राउंड हुई फायरिंग होने की सूचना मिलते ही सीओ शिकारपुर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया । उधर दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल होगया। हुए बवाल में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं । सीओ शिकारपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गंगावास में दुकानों को लेकर जिला पंचायत सदस्य रूबी मीणा और दूसरे पक्ष के सचिन मीणा के बीच पुराना विवाद चल रहा था। बताया गया कि शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य रूबी मीणा अपनी दुकान पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष में मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। सीओ ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।