दिल्लीभारतराज्य

नशे में धुत्त मरीज ने डॉक्टर संग की अभद्रता

-इंदिरा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में सुबह चार बजे की घटना

नई दिल्ली, 8 सितम्बर : इंदिरा गांधी अस्पताल में रविवार तड़के 4 बजे इलाज के लिए पहुंचे दो लोगों पर डॉक्टर के साथ हाथापाई करने और अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप सामने आए हैं।

अस्पताल की आरडीए के मुताबिक आज सुबह करीब 4 बजे नशे में धुत दो व्यक्ति इंदिरा गांधी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचे। उनमें से एक को मामूली खरोंच लगी थी। शुरुआत में एक्स-रे कराने को लेकर विवाद हुआ, लेकिन डॉक्टर ने मामले को शांत करा दिया। हालांकि, जब ड्रेसिंग करने के लिए एनओ (ड्रेसर) से कहा गया, तो नशे में धुत व्यक्तियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मांग की कि उनका इलाज केवल डॉक्टर ही करें। स्थिति को संभालने के लिए डॉक्टर ने खरोंच पर बीटाडीन लिक्विड लगाया, लेकिन इससे और अधिक शोर-शराबा होने लगा। इस दौरान आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। तब सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करने के लिए बुलाया गया, लेकिन बदमाश उन्हें धमकाने लगे और धक्का देकर मौके से भाग गए।

पीड़ित रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं है जिसके चलते डॉक्टर कार्यस्थल पर ही सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। इससे न सिर्फ हमारी कार्यक्षमता पर असर पड़ रहा है बल्कि असुरक्षा की भावना भी लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है जिसे सुधारे जाने की जरुरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button