अमर सैनी
नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव के पास फॉर्च्यूनर कार में जली हुई मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश की घटना का खुलासा हो गया है। दोस्तों ने ही उसकी सोने की कंगन, चेन और अंगूठी लूटने के बाद कुत्ते के पट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में शव को कार में ही पेट्रोल डालकर जला दिया था। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार में आग लगाते समय एक बदमाश का हाथ भी जल गया। पुलिस ने उनके पास से प्रॉपर्टी डिपर से लूटा गया माल और रकम भी बरामद कर ली है।
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान विशाल राजपूत और जीत चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रॉपर्टी डिपर से लूटा गया 1 कंगन, 2 अंगूठी और 1 चेन तथा 6250 रुपये और मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले संजय यादव को जानते थे। इसलिए उनकी दोस्ती हो गई। संजय हमेशा अपने पास काफी पैसा रखता था और सोने के जेवर भी पहनता था। हम दोनों ने सोचा कि हम उसे मारकर नकदी और जेवर लूट लेंगे। 22 अक्टूबर को संजय यादव कार लेकर अपने कमरे पर आया। वहां पर हम तीनों ने मिलकर बीयर पी और फिर जब उसे थोड़ा नशा हो गया तो हम दोनों ने मिलकर उसकी दो अंगूठी, एक कंगन, एक चेन और 6250 रुपए लूट लिए और मौका मिलते ही हमने वहां पड़े कुत्ते के कॉलर को उसके गले में डालकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उस समय दोपहर के चार बजे थे। फिर जब अंधेरा हो गया तो हमने संजय के शव को उसकी ही कार फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर रखकर कंबल से ढक दिया और अपनी मोटरसाइकिल से एक कैन में पेट्रोल निकालकर कार में रख लिया। हम दोनों संजय के शव को कार में लेकर दादरी कोट पुल से छोलस जाने वाले रास्ते पर एक सुनसान जगह पर कार रोक दी। हमने उसके शव को ड्राइविंग सीट पर रख दिया। हमने शव पर पेट्रोल डाला और कैन को कार में ही छोड़ दिया। जीत ने अपने पास मौजूद लाइटर से उसमें आग लगा दी। इसमें जीत भी जल गया। हम दोनों वहां से पैदल ही भाग गए।