Tilak Nagar: रोल बेचते मासूम ने अपनी सुनाई दर्दभरी कहानी, कहा- ‘पापा की दुकान बंद नहीं होने दूंगा’
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सोशल मिडिया में तिलक नगर के रहने वाले एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है और हर कोई इसको शेयर भी कर रहा है। ये 10 साल का लड़का जिसने अपने पिता को खो दिया है, और उसकी माँ ने उसे छोड़ दिया है। अब वो अपना और अपनी 14 साल की बहन का गुजारा चलाने के लिए दिल्ली के तिलक नगर में चिकन रोल स्टॉल चलाता है। इस बच्चे के हौसला देख हर कोई तारीफ कर रहा है। तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह भी इसकी रेडी पर जा रहे है अब इसकी दुकान पर लाइट भी लगवा दी है और आने वाले दिनों में एक नई फ़ूड कार्ट भी बनवाकर दी जा रही है। क्युकी ये लड़का किसी से पैसे नहीं लेता।