उत्तर प्रदेश : हापुड़ में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल
थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, इस हमले में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिपाल सिंह अपनी पत्नी साधना के साथ खेत में गेहूं की फसल काट रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पीछे से धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाव के लिए आए प्रदीप राणा पर भी हमलावरों ने वार किया, इस हमले में कलवा और कर्मवीर भी घायल हुए।विवाद की जड़ परिवार की खेती वाली जमीन है। ऋषिपाल का आरोप है कि तीन लोगों को जमीन का हिस्सा दे दिया गया, लेकिन उन्हें उनका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है।आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को धौलाना सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या बोली पुलिस
कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।