
संजय सिंह का गंभीर आरोप, केजरीवाल पर हमले की PMO से रची जा रही साजिश
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय, भाजपा और प्रधानमंत्री पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि, ‘राजीव चौक, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखित संदेश में अरविंद केजरीवाल को धमकी दी गई है. यदि अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए पीएम, पीएमओ और भाजपा जिम्मेदार होगी. आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, मंत्री चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे, समय लेकर उनसे मिलकर शिकायत भी करेंगे.