तंबाकू नियंत्रण के लिए सख्ती से लागू होंगे कोटपा के प्रावधान
-तंबाकू से होने वाली मौत का हर आंकड़ा किसी व्यक्ति या प्रियजन का करता है प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली, 31 मई :तंबाकू के सेवन के चलते हर साल भारत में 13 लाख मौत हो जाती हैं जिसके चलते तंबाकू सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है। इस खतरे को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस वर्ष तंबाकू नियंत्रण पहलों के तहत कोटपा 2003 का सख्त प्रवर्तन, गहन जागरूकता अभियान और तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव ने तंबाकू से जुड़े स्वास्थ्य, सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक नुकसान से वर्तमान और भावी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को तंबाकू निषेध अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर घोषित किया गया। वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़ी सिंधु ने कहा कि तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में देशवासियों को जागरूक करने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर उन्होंने तंबाकू के सेवन से बचने के लिए ‘आज की स्वस्थ पसंद -कल का स्वास्थ्य’ संदेश भी दिया।