स्वास्थ्य सेवा पर प्रति व्यक्ति सरकारी व्यय तीन गुना बढ़ा
-2013-14 में 1042 रुपये प्रति व्यक्ति व्यय के मुकाबले 2021-22 में हुआ 3169 रुपये
नई दिल्ली, 2 अक्तूबर : देश के नागरिकों के स्वास्थ्य पर सरकार की ओर से किये जाने वाले खर्च में तीन गुना इजाफा हो गया है। यानी मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 2013-14 में प्रति व्यक्ति 1042 रुपये व्यय करने के मुकाबले 2021-22 में 3169 रुपये व्यय कर रही है। इसके साथ ही मोदी सरकार देश में नागरिकों के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाली सरकार बन गई है।
दरअसल, भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य खाता अनुमान की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा खर्च में तीन गुना वृद्धि कर दी है जिसके तहत नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। इससे जहां नागरिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित हो रही है। वहीं, नागरिक स्वास्थ्य पर होने वाला सरकारी खर्च भी भारतीय इतिहास में पहली बार निजी खर्च से आगे निकल गया है। ये 24 सितम्बर 2024 तक के आंकड़े हैं।