नई दिल्ली, 2 अक्तूबर : गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएम) के लाइब्रेरी हॉल में क्षेत्रीय रक्त आधान केंद्र, आरडीए और आईएमए पूर्वी दिल्ली शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन यूसीएमएम की प्रिंसिपल डॉ अमिता सुनेजा, एएमएस डॉ अनिल यादव और जीटीबी के आरबीटीसी प्रमुख व ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ ऋचा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने बताया कि जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में यूजी व पीजी के मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ के सदस्यों ने करीब 100 यूनिट रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाताओं को ब्लड डोनर कार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।
दिवंगत डॉ अभया को समर्पित किया शिविर
जीटीबी के आरडीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि डॉक्टर समुदाय यह रक्तदान शिविर कोलकाता की ‘दिवंगत डॉ अभया’ को समर्पित करते हैं। साथ ही उनकी स्मृति की लौ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर डॉ पार्थ मिश्रा, डॉ बसंत जिंदल के साथ डॉ प्रीति गौड़, डॉ सुशील विमल और डॉ सुरेंद्र कुमार वत्स भी मौजूद रहे।