
बुलंदशहर में हुआ खूनी संघर्ष, पीट पीटकर वृद्ध दंपति की हत्या, 10 घायल, 3 गिरफ्तार
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर में पुरानी रंजिशन के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया कि संघर्ष के दौरान जमकर लाठी, डंडे,पत्थर चले और फायरिंग भी हुई। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि खूनी संघर्ष में वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई , दोनो पक्षों के लगभग 10 लोग घायल हुए है। गंभीर घायलों को सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर किया रेफर किया गया है।
पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, गांव में पुलिस बल तैनात। जिला अस्पताल पहुंचकर एसएसपी श्लोक कुमार ने पीड़ितों से जानकारी हासिल की। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के महौली गांव में सोमवार को 2 पक्षों में 40 साल पुरानी रंजिश मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद खूनी संघर्ष में बदल गई। संघर्ष के दौरान जमकर लाठी डंडे चले , पथराव हुआ और फायरिंग की भी खबर है।