उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा:सेक्टर में पेयजल और सीवर की समस्या के समाधन की मांग

उत्तर प्रदेश, नोएडा:सेक्टर में पेयजल और सीवर की समस्या के समाधन की मांग

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-56 स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के जल विभाग के साथ बैठक की। लोगों ने बैठक में अधिकारियों को पेयजल, सीवर आदि की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। सेक्टर निवासी विक्रम चतुर्वेदी, डीके गुप्ता और गुलकेश कुमार ने बताया कि सेक्टर में आपूर्ति होने वाले पेयजल में बदबू आती है। इसमें अक्सर कीड़े भी आते रहते हैं। साथ ही इसका टीडीएस 1500 से भी अधिक है। उसमें गंगाजल का पानी बहुत ही कम मिलाया जाता है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि पानी का प्रेशर भी काफी कम है। इससे तीसरी और चौथी मंजिल में रखी टंकी में पानी पहुंच नहीं पा रहा।

वहीं, सीवर लाइनों की नियमित सफाई न होने की वजह से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वहीं, प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ जेई विपिन कुमार ने बताया कि सेक्टर की पानी और सीवर की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button