कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्णा नगर का शिव बाबू मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर बर्फ की गुफा बनाई गई
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्णा नगर का शिव बाबू मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर बर्फ की गुफा बनाई गई
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है, मंदिरों को रंग-बिरंगे लाइटों और फूलों से सजाया गया है. कृष्णा नगर का शिव बाबू मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल कृष्णा नगर शिव बबुआ धाम मंदिर में वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर बर्फ की गुफा बनाई गई है.जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बर्फ की 100 से ज्यादा सिल्लीयों से करीब 15 फुट लंबा गुफा बनाया गया है. इस गुफा को माता वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. जो लोगों के लिए आकषर्क का केंद्र बना हुआ है. बर्फ की गुफा को मंदिर के गेट पर बनाया गया है. मंदिर में दर्शन के लिए आने जाने वाले लोग बर्फ की गुफा से बनी गुफा गुजर रहे हैं.दर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि मंदिर कमेटी ने अच्छा प्रयास किया है. ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोगों ने बताया की गुफा से गुजरने में ठण्ड का भी अहसास होता है.
आपको बता दे की श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव बनाया जा रहा है. कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में काफी तैयारी की गई है,मंदिरों में सुंदरता खास ख्याल रखा गया है. रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से मंदिरों को सजाया गया है. इन मंदिरों में श्रद्धालुओं का भी ताता लगा हुआ है. लोक परिवार के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए भी मंदिरों में खास इंतजाम किया गया है. श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था अभी की गई है. दिल्ली पुलिस के जवानों को भी अलग-अलग जगह तैनात किया गया है. दिल्ली नगर निगम की तरफ से भी मंदिर के आसपास सफाई कराई गई.