
अमर सैनी
नोएडा। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय में किसान नेताओं और प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम से मिला। किसानों ने अपनी मांगों पर प्राधिकरण स्तर पर किए गए कार्यों की जानकारी मांगी।
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि किसानों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। किसानों की लंबित मांगों को लेकर गठित विशेष कमेटी तेजी काम कर रही है। कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने की तैयारी कर रही है। 24 मई को लखनऊ में नोएडा चेयरमैन मनोज कुमार सिंह के साथ किसानों की सभी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। किसानों ने अपनी मांगों में 10% प्लॉट और 1997 से 64.7% मुआवजा सभी को देने, आबादी का संपूर्ण निदान, मूल 5% प्लॉट तत्काल देने, 5% प्लॉटों में कमर्शियल गतिविधियों की अनुमति, पुस्तैनी-गैर पुस्तैनी का भेद खत्म करने और 100% उठे मुआवजे में 10% जमा करके किसानों को पात्रता श्रेणी में लाने की मांग शामिल है। जल्द ही कमेटी अपनी सिफारिशों वाली रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों की मांगों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री ने हाल ही में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए एक उच्च शक्ति प्राप्त समिति का गठन किया था। इसी क्रम में कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के साथ भी किसान नेताओं की एक बैठक हुई थी।