राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रील बनाने से रोकने पर घर छोड़कर गईं दो छात्राएं, दिल्ली से हुई बरामद

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक स्कूल की आठवीं कक्षा की दो छात्राएं घर से भागकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राओं को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है और परिजन उन्हें रील बनाने से रोकते थे। इसी बात से नाराज होकर दोनों छात्राएं 11 सितंबर को घर से भाग गईं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रील बनाने लगीं।

परिजनों ने जब दोनों छात्राओं के घर नहीं लौटने की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों छात्राओं के फोटो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ को भेजे और परिजनों के साथ पुलिस टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि छात्राओं ने पूछताछ में बताया कि परिजनों की डांट से वह दोनों घर से चली गई थीं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button