काम मांगने आई महिला नकदी व जेवर लेकर फरार
काम मांगने आई महिला नकदी व जेवर लेकर फरार

अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-23 स्थित एक बंगले में नौकरानी का काम मांगने आई महिला पर्स में रखे जेवर व नकदी चोरी कर फरार हो गई। महिला के घर से जाने के कुछ देर बाद पीड़ित परिवार को चोरी का पता चला। महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत पर मामला दर्ज कर सेक्टर-24 थाना पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
सोमन हलधर ने पुलिस को बताया कि गीता नाम की महिला सेक्टर में काम मांगने आई थी। उसने बताया कि वह खाना बनाने का काम करती है। चूंकि गहलोत साहब की पत्नी ने नौकरानी मांगी थी, इसलिए उसने उसे गहलोत साहब के बंगले में काम दिलाने के लिए मालकिन से मिलवाया। घर में बात करते समय गीता रुक गई और वह आ गया। इस बीच मालकिन ने नौकरानी को सोफे पर बैठा दिया और वॉशरूम चली गई। इस बीच गीता ने मालकिन का पर्स तलाश कर उसे चुरा लिया। इसके बाद महिला आधार कार्ड लाने की बात कहकर वहां से चली गई। कुछ देर बाद जब उसने अपना पर्स चेक किया तो पाया कि पर्स में रखे 25 हजार रुपये, डेढ़ तोला सोने की चेन, डेबिट कार्ड व अन्य कीमती दस्तावेज गायब थे। पीड़िता ने चोरी की सूचना तुरंत सोमन को दी। जब वह चौराहे पर पहुंचा तो महिला गेट नंबर-एक से ई-रिक्शा में सवार होकर चली गई। ई-रिक्शा पर ठकराल लिखा था। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।