Sadhguru Health Update: सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से मिली छुट्टी, सफल रही इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सद्गुरु जग्गी वासुदेव इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी के बाद नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल से स्वस्थ होकर रवाना हो गए। यहां 17 मार्च को उनकी आपातकालीन ब्रेन सर्जरी की गई थी। सर्जरी से पहले कुछ हफ्तों तक उन्हें गंभीर सिरदर्द की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों के एमआरआई कराने के बाद मालूम हुआ ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी के बाद ठीक हो चुके सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक दिन पहले सद्गुरु की हेल्थ को लेकर उनकी संस्था ईशा फाउंडेशन ने एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें वो अस्पताल पर अपने बेड पर आराम करते हुए अखबार पढ़ते दिखाई दिए थे। 19 सेकंड के इस वीडियो में यह बताया गया कि सद्गुरु अब स्वस्थ हैं।