
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-8 निवासी व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी हो गया। पीड़ित ने इसको लेकर सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया है। शरफाराज ने पुलिस बताया कि उन्होंने आठ फरवरी को अपना ई-रिक्शा सेक्टर-25 जलवायु विहार के पास खड़ा किया था। इस दौरान उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया। पीड़ित शिकायत पर पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है।
शराब तस्कर को जेल भेजा
नोएडा। फेज-2 पुलिस और आबकारी की टीम ने गुरुवार को सेक्टर-81 में जांच के दौरान 231 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल वर्मा निवासी नगलाचरणदास के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हरियाणा से देसी शराब लाकर शहर की फैक्टरी और कंपनी के कर्मचारियों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।