भारतमनोरंजन

Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स पर किए अश्लील मजाक के लिए विवादों में घिरे

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने पैरेंट्स को लेकर किए विवादित कमेंट के लिए माफी मांगी। मेकर्स से वीडियो का आपत्तिजनक हिस्सा हटाने की अपील। NHRC ने लिया संज्ञान।

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) ने कॉमेडी शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में पैरेंट्स को लेकर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांग ली है। एक्स (Twitter) पर वीडियो पोस्ट कर उन्होंने शो मेकर्स से विवादित कंटेंट हटाने की अपील की है।

Ranveer Allahbadia ने क्या कहा?

रणवीर ने अपने माफीनामे में कहा—
“मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था। मुझे अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।”

Ranveer Allahbadia ने मांगी माफ़ी, वीडियो शेयर कर कहां इतना कुछ, देखें  वायरल वीडियो

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह कोई सफाई नहीं देना चाहते और इस घटना को अपनी व्यक्तिगत गलती मानते हैं।

 

वीडियो हटाने की मांग

Ranveer Allahbadia ने कहा कि उन्होंने शो के मेकर्स से आपत्तिजनक हिस्से को हटाने की अपील की है और भविष्य में इस तरह की गलती ना दोहराने का वादा किया है।

Ranveer Allahbadia विवाद क्या है?

  • रणवीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
  • इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा हो गया।
  • इस मामले में रणवीर, अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
  • मुंबई पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।

कॉमेडी के नाम पर 'टुच्ची बात'! ऐसा क्या बोले रणवीर इलाहाबादिया? इंटरनेट पर  हो गया संग्राम - Ranveer Allahbadia obscene jokes on Samay Raina show about  mata pita Internet on fire ntcppl -

NHRC ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस विवाद पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को इस मामले में पत्र लिखा है।

क्या Ranveer Allahbadia की माफी से विवाद शांत होगा, या यह मामला और तूल पकड़ेगा? अपनी राय कमेंट में दें!

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button