आवासीय भूखंड योजना में आवेदन 74 हजार के पार
आवासीय भूखंड योजना में आवेदन 74 हजार के पार

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मकान बनाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 24 दिन के अंदर 74939 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से 28 हजार 867 लोगों ने भूखंड की कुल कीमत का दस प्रतिशत धनराशि भी जमा कर दी है। योजना के तहत पांच अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस योजना में एक लाख से अधिक लोग आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पांच जुलाई को यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22डी में सात अलग-अलग श्रेणियों में 361 भूखंडों के लिए योजना शुरू की गई थी। इसके तहत पांच अगस्त तक पंजीकरण कराना है। योजना को शुरू हुए अभी 24 दिन ही हुए हैं। अब तक 74939 फार्म बिक चुके हैं जबकि 28867 आवेदकों ने पंजीकरण के दौरान जमा की जाने वाली 10 प्रतिशत धनराशि भी जमा कर दी है। हर श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं। प्राधिकरण का आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता है। अगर किसी के पास फिलहाल पंजीकरण राशि के लिए पैसे नहीं हैं तो वह बैंक से लोन ले सकता है, जिसे उसे किश्तों में चुकाना होगा। योजना के तहत एक लाख आवेदन आने की उम्मीद है। योजना के तहत 20 सितंबर को ड्रा निकाला जाएगा।