राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लाखों श्रद्धालुओं ने गढ़ गंगा मेले में तंबू गाढ़कर पड़ाव डाला

Hapur News : हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व में आस्था की डुबकी और एक वर्ष के भीतर दिवंगत हुए परिजनों की आत्मा शांति को दीपदान करने वाले लाखों श्रद्धालु गढ़ गंगा मेले में तंबू गाढ़कर पड़ाव डाल चुके हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर करीब तीन दर्जन जनपदों से तीन हजार से भी अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

एसपी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने गुरुवार को मेले से जुड़े भीड़भाड़ वाले स्थानों समेत संवेदनशील कहलाए जाने वाले स्थलों की सुरक्षा का पैदल भ्रमण कर बड़ी बारीकी से जायजा लिया। एसपी ने गंगा मेला के समीप भर रहे देश के सबसे बड़े अश्वीय प्रजाति के पशु मेले में पहुंचे व्यापारियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं। पशुपालक और व्यापारियों को हर संभव स्तर पर सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

एसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले हर श्रद्धालु और व्यापारी की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा समन्वय के लिए पुलिस, प्रशासन और मेला प्राधिकरण के बीच बेहतर तालमेल बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत रेस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंचे और संचार व्यवस्था सुचारु रखी जाए। ताकि पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बना रहे और कोई भी घटना दुर्घटना होने पर समय रहते सूचना मिल सके।

एसपी ने मेले के प्रवेश और निकास मार्गों, पशु मेला परिसर, घाटों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं और अस्थायी पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार गढ़ गंगा मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान, मेला प्रभारी नीरज कुमार, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी छविराम समेत मेला और रूट से जुड़े थानों की प्रभारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button