पुलिस ने चेकिंग में पकड़े 3.8 लाख रुपए
-लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही थी चेकिंग, इनकम टैक्स को दी जानकारी
अमर सैनी
नोएडा। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुध नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सघन चेकिंग अभियान के चलते सेंट्रल नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक गाड़ी से 3.80 लाख रुपए बरामद किए। गाड़ी मालिक के द्वारा संतुष्ट जवाब न देने पर इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है।
लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इस दौरान बॉर्डर पर भी पुलिस के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शुक्रवार रात्रि को बादलपुर थाना पुलिस और एफएसटी टीम के द्वारा धूम मानिकपुर फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस और टीम के द्वारा एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग करते हुए जब उसमें गाड़ी की डिग्गी को चेक किया गया तो 3 लाख 80 हजार रुपए रखे हुए थे। इस बारे में चालक से जानकारी जुटाई गई तो वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
कैश के बारे में नहीं दे सके जानकारी
कैश लेकर जा रहे युवक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है जो कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का रहने वाला है। पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि एफएसटी टीम और बादलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक गाड़ी से कैश बरामद हुआ है। कैश के बारे में युवक सही जवाब नहीं दे पाया इसलिए आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है और वह इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।