अमर सैनी
नोएडा। बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक ही घर की दो मंजिलों पर चोरी का मामला सामने आया है। सेक्टर सिग्मा 2 स्थित एक मकान की दो अलग-अलग मंजिलों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर से नकदी व जेवरात के साथ ही बाहर खड़ी बुलेट बाइक व स्कूटी भी चोरी कर ली। अभी चार दिन पहले ही सेक्टर पी-3 में इसी मकान की दो मंजिलों पर चोरी हुई थी। पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर पाई है।
सेक्टर सिग्मा 2 में भूपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने उनके घर की पहली व दूसरी मंजिल पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पूरे घर को खंगालकर अलमारी में रखे जेवरात व नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा तीन वाहनों की चाबियां चोरी कर लीं। घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक व स्कूटी भी चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। बीटा 2 थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस का दावा है कि चोरों का पता लगाकर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
चार दिन में दूसरी बड़ी चोरी
बीटा 2 क्षेत्र में चार दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है। इससे पहले सेक्टर पी-3 में एक ही मकान की दो मंजिलों पर चोरी की गई थी। उसी तरह अब इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आशंका है कि एक ही गिरोह चोरी कर रहा है, लेकिन चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं।