प्राधिकरण कूड़ाघरों को हटाकर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण करने में जुटा
प्राधिकरण कूड़ाघरों को हटाकर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण करने में जुटा
अमर सैनी
नोएडा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों के आसपास और क्षेत्र के गांवों में बने कूड़ाघरों को हटाकर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर स्वच्छ और हरा-भरा बना रहा है। चिन्हित किए गए 36 कूड़ाघरों के कायापलट की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से 16 कूड़ाघरों का सौंदर्यीकरण हो चुका है, जबकि 20 की निविदा जारी की गई है। इससे आसपास के लोगों को कूड़े की बदबू से निजात मिल जाएगी। साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्राधिकरण ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। गीले और सूखे सहित सभी तरह के कूड़े का आधुनिक तकनीक से निस्तारण कर उससे उपयोगी वस्तु बनाने के साथ अन्य कदम उठाए गए हैं। शहर के सेक्टरों और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में जगह-जगह पर अवैध रूप से डाले गए कूड़े को हटाया जा रहा है। योजना के तहत पहले से बने कूड़ाघरों को भी हटाया जा रहा है। कूड़ाघर स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, तिलपता गांव में मुख्य दादरी रोड, रोजा याकूबपुर जनता इंटर कॉलेज के पास, हबीबपुर मेन रोड, साकीपुर एवीजे हाइट्स सोसाइटी के पास, छपरौला पंजाब नेशनल बैंक के पास, लखनावली मेन रोड, वैदपुरा बाल्मिकी मोहल्ला, छपरौला टाईटेनिक के पास, रोजा जलालपुर काशी मेडिकल स्टोर के सामने, देवला मेन रोड, सूरजपुर मंगल मार्केट के पास व देवला मेन रोड पर सहित अन्य स्थानों पर स्थित कूड़ाघर को हटाकर उस स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इन स्थानों की साफ-सफाई करते हुए पौधे लगाया जाना, थीम पेंटिंग, तार फेंसिंग आदि कार्य किया जाना प्रस्तावित है। सभी वर्क सर्किल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अवैध रूप से कूड़ा न डाला जाए। कूड़ाघरों को हटाकर उनका सौंदर्यीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कूड़ाघर हटाने के बाद उन स्थानों का विकास होने से आसपास के लोगों को कूड़े के बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए कूड़ाघरों को हटाकर उस स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक 16 कूड़ाघरों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है, जबकि 20 की निविदा जारी की गई है। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए आधुनिक संयंत्र लगाने की तैयारी चल रही है।
इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी, ग्रेनो प्राधिकरण