अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अकुश लगाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के उन्मूलन हेतु प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण उन्मूलन की कार्यवाही की गई।
वर्क सर्किल-9 के कार्यक्षेत्र में ग्राम नगली वाजिदपुर के खसरा सं० 221 एवं खसरा सं० 244 पर लगभग 792.45 वर्गमी० क्षेत्रफल में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध रूप से भवनों के निर्माण का प्रयास भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा था, जिसको वर्क सर्किल-9 की टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से रुकवाया गया। साथ ही किये गये निर्माण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 3.96 रुपए करोड़ आंकी गई है।