Raksha Bandhan 2024: दिल्ली में रक्षाबंधन पर बहन-भाई को पुलिस ने गिफ्ट किया हेलमेट
दिल्ली में रक्षाबंधन पर बहन-भाई को पुलिस ने गिफ्ट किया हेलमेट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की वादा करते हैं। और भाई द्वारा बहनों को तोहफा दिया जाता है।
लेकिन दिल्ली पुलिस और समाजसेवी के द्वारा रक्षाबंधन के दिन मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट आ रही है भाइयों और बहनों को हेलमेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली थाना मयूर विहार के एसएचओ नरेंद्र सिंह, ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग मौजूद रहे। एसएचओ नरेंद्र सिंह ने आज रक्षाबंधन के दिन मयूर विहार इलाके में बिना हेलमेट आ रहे भाइयों और बहनों को हेलमेट पहनकर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर आप मोटरसाइकिल पर जाते हैं तो आप भी हेलमेट पहन कर निकले। इससे आपकी सुरक्षा होगी।
वहीं स्कूटी सवार महिला ने कहां की मैंने देखा कि पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण किया जा रहा था और मुझे भी एसएचओ सर के तरफ से मुझे भी हेलमेट दिया गया और कहा गया कि आप घर से निकले तो हेलमेट लगाकर निकले। इससे आपकी सुरक्षा होगी। वहीं समाजसेवी ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन अधिकतर महिलाएं बिना हेलमेट पहने घर से बाहर निकलती है और उनका एक्सीडेंट होने पर गंभीर चोट आ जाती है। इसी को लेकर आज थाना मयूर विहार एसएचओ और समाजसेवी द्वारा बहनों को हेलमेट वितरण किया गया।