Delhi Crime: पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
थाना पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर वहां डकैती डालने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 34 फोन, कुछ सिक्के और चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू मौर्य, निसार अहमद, महेश, ताज हुसैन और मोटे के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 18 अगस्त की रात 1 बजे बदमाशों ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में रखा. साथ ही वहां से 35 मोबाइल और 70 हजार मूल्य के सिक्के लूट लिए. भागते वक्त बदमाश वहां लगा सीसीटीवी कैमरे का हेड हार्ड डिस्क भी उठा ले गए.
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. जिससे पता चला कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश आनंद विहार बस अड्डे की तरफ से आए थे. आगे की जांच में बदमाश राजू मौर्य की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राजू ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लूटे गए मोबाइल को नेपाल बॉर्डर पर जाकर बेचने की फिराक में था. उसके पास से 34 मोबाइल फोन बरामद हुआ आरोपी से पूछताछ के बाद उसके चार साथी को गाजीपुर सब्जी मंडी मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से कुछ लूटे गए सिक्के और चाकू बरामद हुआ है.आरोपी राजू पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले पहले से दर्ज है. जबकि बाकी आरोपियों पर कोई मामला दर्ज नहीं है.