अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-107 स्थित प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लिगसी इंस्टॉल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़े फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि
सीईओ डॉ. लोकेश एम. की पहल पर फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलने लगा है। प्राधिकरण की तरफ से कैंप लगाकर फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री की फाइल सौंपी जा रही हैं। लिगसी इंस्टॉल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में आवंटी की तरफ से 25 प्रतिशत धनराशि के रूप में 49.38 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं, जिसके साथ 234 रजिस्ट्रियों की अनुमति मिली है। रजिस्ट्री कैंप में कुल 78 प्लॉट खरीदारों के पक्ष में रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी की गई। आने वाले दिनों में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अभियान को तेज कर सैकड़ों फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री की जाएगी। केंद्र और यूपी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए अमिताभकांत समिति का गठन किया। इस समिति के सुझावों को दिसंबर 2023 में प्रदेश सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद एक मार्च 2024 से रजिस्ट्री का क्रम शुरू हो सका है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने शेष रजिस्ट्रियां जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं।