
पटना/नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पटना में कांग्रेस सांसद और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की कुंठा देश में नहीं, विदेश में निकल रही है। वो अपरिपक्व है, जो विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं। जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं, जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करती।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में जो होता है, लोग आश्चर्य के साथ देख रहे हैं। युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों का सशक्तिकरण ये सभी देखकर विपक्ष कुंठित है। शिवराज सिंह ने कहा कि परिवारवाद यहां कुर्सीवाद में उलझ गया है। किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार हो रहा है। कौन होगा, इसी पर महाभारत मचा हुआ है। एक यहां है तो एक वहां है और वहां से भी तय नहीं कर रहे हैं कि कौन होगा यहां।
शिवराज सिंह ने पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार बिहार में रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लेकिन वहां कौन होगा, इसी में सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा।