परिषदीय स्कूल के छात्र खेलों में भी दम दिखाएंगे
परिषदीय स्कूल के छात्र खेलों में भी दम दिखाएंगे

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। जिले के परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कई स्तरों पर काम हो रहे हैं। शिक्षा के साथ ही अब खेलकूद गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे छात्र राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं व पैरालंपिक में भी अपना दम दिखा सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि स्कूलों में खेल क्लब का गठन किया जाएगा। क्लब में खेलकूद प्रभारी शिक्षक और खेलों में रुचि रखने वाले 10 छात्र होंगे। क्लब के जरिये पारंपरिक खेलों खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल व हैंडबाल को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, स्कूल स्तर पर शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ब्लाइंड क्रिकेट और दिव्यांग के लिए भी खेलकूद गतिविधियां होंगी। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है। इन स्कूलों के छात्र भी राज्य और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। इससे पहले अंतरविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। हाल ही में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूल की बास्केटबॉल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। जिम्नास्टिक में भी स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया था। खेल को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर की मदद से कंपोजिट स्कूल इटैरा में फुटबाल, वालीबाल व हैंडबाल और क्रिकेट का मैदान बनवाया गया है।