अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रणनीति बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला इकाई ने रविवार को बैठक की। बैठक की अध्यक्षता इंद्रवीर भाटी ने की और संचालन जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने किया।
बैठक में तय किया गया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान के साथ ही अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। क्षेत्रीय महामंत्री संजीव भरना और क्षेत्रीय सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार मलिक ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर काम करना होगा। प्रदेश महामंत्री शिव कुमार त्यागी ने भी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सतवीर सिंह एडवोकेट, अमित कुमार गुर्जर, हरवीर सिंह तालान, मनवीर भाटी, वीरेंद्र पूनिया, तेजवीर सिंह, जगपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, विनोद प्रधान, महेश बरेला, निशांत भाटी, यशवीर भाटी, विनीत भाटी, अनिल चौधरी, मनोज चौधरी, धीरज चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।