अमर सैनी
नोएडा। ऑटो चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए काम से लौट रही दो महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला की बेटी ने सेक्टर-113 थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में सोरखा गांव निवासी मोना देवी ने बताया कि गुरुवार को उसकी मां व पड़ोस की सरस्वती सेक्टर-116 से काम खत्म कर लौट रही थीं। तभी रास्ते में ऑटो चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने की बजाय आरोपी ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।