महिला कार चालक ने पैदल यात्रियों को रौंदा, चार घायल
महिला कार चालक ने पैदल यात्रियों को रौंदा, चार घायल
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास रविवार दोपहर एक महिला कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल यात्रियों को रौंद दिया। कार की चपेट में आने से एक युवती समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-27 निवासी आयुषी मिश्रा होंडा सिटी कार से सेक्टर-18 गई थी। रविवार दोपहर वह मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से गुजर रही थी। इस दौरान लापरवाही से कार चलाते हुए उसने सामने आए सभी लोगों को रौंद दिया। कार काफी दूर जाकर रुकी। इस घटना में दो रिक्शा चालकों समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान रिक्शा चालक नवल यादव, अट्टा गांव निवासी दिलीप खुद्दार, जेपी ग्रीन्स सेक्टर-128 निवासी अभय सोनी और आरके पुरम दिल्ली निवासी प्रीति महतो के रूप में हुई। पुलिस ने सभी घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभय सोनी, नवल यादव और दिलीप खुद्दार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल गंभीर का उपचार चल रहा है। इस हादसे में तीन-चार रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।