उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा प्रगति से अवगत कराया

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा प्रगति से अवगत कराया

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। जिले के 446 सरकारी स्कूलों में मासिक मॉडल अभिभावक शिक्षक बैठक(पीटीएम) का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा प्रगति के बारे में अवगत कराया और अधिक से अधिक दिन छात्रों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में मासिक मॉडल अभिभावक शिक्षक बैठक पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में छात्र छात्राओं के शिक्षा प्रगति को लेकर उनके अभिभावकों को अवगत कराया गया। बच्चों ने देशभक्ति से जुड़ी कई सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पिछले महीने में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की ताकि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य बना सके।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button