
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने EC के समक्ष उठाया ‘विपक्षी नेताओं को निशाने बनाने का मुद्दा’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने चुनाव आयोग से ‘केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग’ के माध्यम से सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा ‘विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने’ के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. चुनाव आयोग पहुंचने वालों में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, अभिषेक मनु सिंघवी, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित कई अन्य नेता शामिल थे.