न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 से
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 से
अमर सैनी
नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शकों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। दोनों देशों के बोर्ड सदस्यों ने दर्शकों के निशुल्क प्रवेश के लिए अपनी सहमति दे दी है। निशुल्क प्रवेश पाने के लिए दर्शकों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए बुधवार से स्टेडियम के बाहर और जिले में पांच स्थानों पर बूथ लगाए जाएंगे। दर्शक 4 सितंबर से पंजीकरण करा सकते हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। मैच से पहले स्टेडियम प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है और स्टेडियम में वंडर्स क्रिकेट क्लब के साथ तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी। दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए दर्शकों के लिए निशुल्क प्रवेश को मंजूरी दे दी गई है। दर्शकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए स्टेडियम प्रशासन की ओर से स्टेडियम के बाहर बूथ बनाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार से जिले में पांच अन्य स्थानों पर रजिस्ट्रेशन बूथ की व्यवस्था की जाएगी।
गेट नंबर एक से मिलेगा प्रवेश
15 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में गेट नंबर एक से दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। खिलाड़ियों और स्टाफ को गेट नंबर दो और मीडिया व वीवीआईपी दर्शकों को गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। दर्शक भी प्रवेश के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गैलरी में भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा।