अब फूलों पर छाई महंगाई, एक हफ्ते में दोगुने हुए दाम
अब फूलों पर छाई महंगाई, एक हफ्ते में दोगुने हुए दाम
रिपोर्ट: रवि डालमिया
फूल-मालाओं का व्यापार सबसे अधिक और रोज चलने वाला व्यापार है. इसे किसी खास दिन की जरूरत नहीं पड़ती. लोग मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ के लिए भगवान को चढ़ाने के लिए फूल-मालाओं को ले जाते हैं.देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार चल रही बारिश की वजह से फूलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिसका असर अब गाजीपुर फूल मंडी पर भी देखने को मिला हमने फूल मंडी का जायजा लिया तो वहां की दुकानदारों का कहना था फूलों की खेती मैं ज्यादा बारिश से नुकसान हुआ है और खासकर गेंदे के फूलों का नुकसान हुआ है ऐसे में मंडी में भी लगभग 40% फुल महंगा हो गया क्योंकि पीछे से फूल नहीं आ रहे हैं ऐसे में जो माल पहले मंडी में 10 रुपए में बिकती थी अब वह माला 30 से 40 रुपए तक की बिक रही है और उसमें भी मंडी में पूरा फुल नहीं आ रहा जिसकी वजह से माल की काफी शॉर्टेज चल रही है.