राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में गरजे ओपी राजभर, बोले अखिलेश चला रहे डेवलपमेंट ऑथोरिटी

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के डिबाई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पंचायत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश परिवार डवलपमेंट ऑथोरिटी चला रहा है। यह टिप्पणी उन्होंने पीडीए को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की।

राजभर ने कहा कि भाजपा ने अपने सहयोग से मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया मायावती को मुख्यमंत्री बनाया। अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया और संजय निषाद तथा ओपी राजभर को भी भाजपा ने ही नेता बनाया।

राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश की पीडीए पाठशाला में सिर्फ A से अखिलेश और D से डिंपल पढ़ाया जाता है, इनके यहां लोडर पैदा हो रहे हैं। जबकि भाजपा में लीडर बन रहे हैं। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने एनडीए से दो तीन सीटों की मांग की थी, लेकिन बिहार इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को सही फीडबैक नहीं दिया इसीलिए बात नहीं बन पाई।

ओपी राजभर ने कहा कि जो सभाएं विपक्ष कर रहा है। वह जनता को भ्रमित करने और गुलामों को गुलामी का अहसास कराने के लिए की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button