उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: गौतमबुद्ध नगर में SIR पूरा, 4 लाख 40 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटने तय

Noida: गौतमबुद्ध नगर में SIR पूरा, 4 लाख 40 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटने तय

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में विशेष संघन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसके तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव सामने आए हैं। 26 दिसंबर को जारी SIR स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिले में 4 लाख 40 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटने की स्थिति बन गई है। यह कदम मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 18 लाख 65 हजार 673 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मतदाताओं का डिजिटलीकरण, मैपिंग और सत्यापन किया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में मतदाता नो मैपिंग और ASD (अब्सेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट) श्रेणी में पाए गए हैं। जिले की तीन विधानसभा सीटें—61 नोएडा, 62 दादरी और 63 जेवर—में मतदाता आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 7 लाख 71 हजार 82 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 5 लाख 61 हजार 764 मतदाताओं यानी करीब 72.85 प्रतिशत के इलेक्टोरल फॉर्म का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। दादरी विधानसभा सीट पर कुल 7 लाख 26 हजार 828 मतदाताओं में से 5 लाख 62 हजार 435 यानी 77.38 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटलीकरण किया गया है। वहीं, जेवर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 67 हजार 763 मतदाताओं में से 2 लाख 93 हजार 470 मतदाता, यानी लगभग 79.8 प्रतिशत का डिजिटलीकरण पूरा किया जा चुका है।

मैपिंग की स्थिति की बात करें तो जिले में कुल 12 लाख 33 हजार 316 मतदाताओं की मैपिंग की गई है, जो कुल मतदाताओं का लगभग 66.11 प्रतिशत है। इसके विपरीत, 1 लाख 83 हजार 67 से अधिक मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 59 हजार 139, दादरी में 1 लाख 1 हजार 877 और जेवर में 22 हजार 51 मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि नो मैपिंग श्रेणी में शामिल 1 लाख 80 हजार से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। इन मतदाताओं को अपनी पहचान और पात्रता से जुड़े दस्तावेज जमा कर सत्यापन कराना होगा। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है। तय समयसीमा में दस्तावेज जमा नहीं करने वाले मतदाताओं के नाम अंतिम सूची से हटा दिए जाएंगे।

इसके अलावा जिले में बड़ी संख्या में मतदाता ASD श्रेणी में भी पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में कुल 4 लाख 48 हजार 15 मतदाता, यानी करीब 24.01 प्रतिशत, ASD श्रेणी में दर्ज हैं। इनमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 9 हजार 320, दादरी के 1 लाख 64 हजार 395 और जेवर के 74 हजार 300 मतदाता शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार SIR प्रक्रिया के तहत करीब 4 लाख 40 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

प्रशासन का कहना है कि जो मतदाता निर्धारित समय के भीतर सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उनके नाम 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे। जिला प्रशासन का दावा है कि इस पूरी कवायद का मकसद मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आने वाले चुनावों में केवल पात्र और वास्तविक मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related Articles

Back to top button