उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Registry: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10-11 नवंबर को रजिस्ट्री ठप रहेगी

Noida Registry: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10-11 नवंबर को रजिस्ट्री ठप रहेगी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संपत्ति रजिस्ट्री कराने वालों के लिए आने वाले दो दिन मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं। 10 और 11 नवंबर को जिले के सभी छह सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री का काम पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा ऑनलाइन लेखपत्र रजिस्ट्रेशन और अन्य आवेदन भी इन दो दिनों तक उपलब्ध नहीं होंगे।

स्टांप एवं निबंधन विभाग अपने पुराने ‘मेघराज क्लाउड सर्वर’ से काम को ‘नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड’ पर ट्रांसफर कर रहा है। इस प्रक्रिया के तहत 8 से 11 नवंबर तक सर्वर माइग्रेशन का काम चलेगा। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में ऑनलाइन रजिस्ट्री सुविधा अस्थायी रूप से बंद रहेगी। 8 नवंबर को दूसरे शनिवार और 9 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा, जबकि 10 और 11 नवंबर को रजिस्ट्री बंद रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी छुट्टियों की वजह से आम जनता को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

एआईजी द्वितीय बृजेश कुमार ने बताया कि सर्वर शिफ्टिंग के दौरान लगभग 600 से अधिक रजिस्ट्री प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि 10 और 11 नवंबर को सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे और सर्वर टेस्टिंग में सहयोग करेंगे। 12 नवंबर से सभी कार्यालयों में रजिस्ट्री कार्य सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

नोएडा में सेक्टर 33, 48 और 142 सब रजिस्ट्रार कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य इन दो दिनों के दौरान ठप रहेगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button