उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में बारिश से भीगें पुतले, मंच, मैदान में पानी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -80 फीट का रावण, 75 फीट के कुंभकरण और 65 फीट के मेघनाद, रूट डायवर्जन, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतले के दहन को लेकर संकट खड़ा हो गया है। पुतले बारिश के चलते भीग गए हैं, हालांकि आयोजक उनको ढककर बचाने की जुगत में लगे हैं। लेकिन रामलीला के मंच के सामने रखी कुर्सियां भी गई है और रावण देखने पहुंचे लोगों के बीच में बारिश चलते अफरा-तफरी मच गई, कई लोग रामलीला स्थल से वापस जाते हुए भी दिखाई दिए।
नोएडा में सुबह से ही मौसम साफ था, लेकिन शाम होते –होते अचानक काले बादलों में असमान को घेरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। जिससे मौसम बदल गया और इसका सीधा असर रावण दहन के लिए आयोजित कार्यक्रम पर पड़ा। नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित रामलीला ग्राउंड दहन के लिए खड़े रावण मेघनाद कुंभकरण के पुतले बारिश से पूरी तरह भीग गये । अचानक आई तेज बारिश से रामलीला मैदान में जो मेला देखने आए थे उन लोग में अफरा-तफरी मच गई, और और बारिश से बचने लिए इधर उधर भागते नज़र आए। मेले के अंदर से हजारों की भीड़ जो वापस जाती हुई दिखाई दी।
80 फीट का है रावण
इस बार दशहरा पर रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट, मेघनाथ 65 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा। पुतलों की पूरी पोषाक रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिशबाजी भी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे।
पूरे आयोजन के दौरान खाने पीने का फूड स्टॉल, झूला, क्रेकर शो, फायर शो का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-62, सेक्टर-46 में भी रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतले का दहन किया जाएगा।
जिले में 30 जगहों पर होने वाले रावण दहन और 197 स्थानों पर होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती विभिन्न जगहों पर की गई है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी संख्या 250 के करीब है।





