राज्यउत्तर प्रदेश
Noida: विदेशियों से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से पैसा कमाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Noida: विदेशियों से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से पैसा कमाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस व गौतम बुध नगर साइबर टीम पुलिस द्वारा एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन बी0ओ0,आई0पी कॉल,के टी0एफ0 एन0 व सोफ्टफ़ोन के माध्यम से विदेश में रह रहे भोले वाले लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करके उनके अकाउंट से पैसा निकाल लिया करते थे ऐसा एक गैंग नोएडा 108 मैच चल रहा था
इनके कब्जे से 18 लैपटॉप 1 आदत इंटरनेट आउटर 2 इंटरनेट नेटवर्क स्विच 4 चार पहिया वाहन 17 हेडफोन बरामद किए गए हैं नोएडा पुलिस ने गैंग का पर्दा पास करते हुए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अभी तक डॉलर में लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी लोगों से और पूछताछ की जा रही है.




