Noida: नोएडा प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में न्याय की मांग, परिजनों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

Noida: नोएडा प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में न्याय की मांग, परिजनों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुरा गांव में प्रॉपर्टी डीलर पवन की हत्या मामले में परिजनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को मृतक के परिजनों ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे न्याय में देरी हो रही है। उन्होंने मामले में जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की। धरने के दौरान परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
जानकारी के अनुसार पवन प्रॉपर्टी डीलिंग करता था। उसकी पत्नी ममता देवी ने बादलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पवन का पैसे का लेन-देन गांव के श्याम सुंदर शर्मा से था। जब पवन पैसे मांगता था, तो श्याम सुंदर बहाने बनाकर टाल देता था। इसके बाद पवन की जान-पहचान मोहित, रिंकू और राकेश से भी हुई।
7 जनवरी को पवन ने फिर पैसे मांगे, जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया। 14 जनवरी को श्याम सुंदर की पत्नी हेमलता ने पवन को पैसे लेने बुलाया। पवन उनके साथ गया, लेकिन 15 जनवरी को उसका शव रेलवे लाइन के पास मिला। शव को पहचान छिपाने के लिए सुनसान स्थान पर फेंका गया था।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।




