Noida Crime: राहगीरों की जेब से मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के दो फोन और चाकू बरामद

Noida Crime: राहगीरों की जेब से मोबाइल उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के दो फोन और चाकू बरामद
नोएडा। राह चलते लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर फरार होने वाले एक शातिर बदमाश को फेज-वन थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरौला निवासी गौरव गुप्ता उर्फ भुट्टा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फेज-वन थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। राहगीरों की जेब से मोबाइल निकालकर आरोपी मौके से फरार हो जाता था। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और संदिग्धों की पहचान के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव गुप्ता को थानाक्षेत्र से दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अब तक मोबाइल चोरी की दस से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही फेज-वन थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे साफ है कि वह आदतन अपराधी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी अकेले ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाता था। मौका देखकर वह राह चलते लोगों की जेब से मोबाइल निकाल लेता और तुरंत वहां से फरार हो जाता था। कई मामलों में पीड़ितों को मोबाइल चोरी होने का अहसास भी देर से होता था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
फेज-वन थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास से बरामद मोबाइल किन-किन लोगों के हैं, इसकी पहचान कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपने मोबाइल और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





